International Commission on Irrigation & Drainage Commission Interationale des Irrigation et du Drainage
3853. Raft foundation : A layer of concrete, usually reinforced, extending under the whole area of columns, piers and abutments and projecting outside their base periphery; used to provide a foundation in case where the ground is unduly soft or the loading to be put upon it is unduly heavy. | ||
3853. बेड़ा (रैफ्ट) नींव : कंक्रीट की एक परत, जो सामान्यतया प्रबलित होती है और स्तंभों (कॉलम), पायों (पियर), और अंत्याधारों के सम्पूर्ण क्षेत्र के नीचे फैली होती है और उनके आधार परिसीमा से बाहर निकली होती है। ऐसी स्थिति में, जब जमीन अत्यधिक मुलायम होती है या चढ़ाया जाने वाला भार अत्यधिक भारी होता है, इस प्रकार की नींव दी जाती है। | ||