International Commission on Irrigation & Drainage Commission Interationale des Irrigation et du Drainage
3383. संक्रमण (पारगमन), जलीय संक्रमण, वक्राकार तिरछा संक्रमण, वक्राकार शुंडाकार संक्रमण, सीधा तिरछा संक्रमण, तिरछा संक्रमण, सीधा बेलन चतुर्थांश संक्रमण, शंकुनुमा छिन्नक संक्रमण रूपान्तरण, : 1- वाहिका की वह लम्बाई जिसमें इसके अनुप्रस्थ काट का आकार इसके प्रतिप्रवाह से अनुप्रवाह तक क्रमश: बदलता है। संक्रमणों को इनके विशेषणों के अनुरूप वाहिका की लम्बाई (अर्थात् छोटी, लंबी, आकस्मिक, क्रमश:), किनारे की दीवारों का ज्यामिति आकार (अर्थात् तिरछी, सीधी , रस्सीवत्, फैली, धारारेखित), समीपस्थ संरचना के संदर्भ में (जैसे कि सुरंग, वाल्व, फाटक, अंतर्गम, निर्गम, पुच्छ), अथवा संक्रमण लम्बाई में बहाव के प्रकार के संदर्भ में (जैसे कि उपक्रांतिक, अतिक्रांतिक, एकल आयामी या द्विआयामी अतिक्रांतिक बहाव) पहचाना जाता है। कभी-कभी इन्हें रूपान्तरण के संदर्भ में जाना जाता है। 2- देखें 3035 | ||