International Commission on Irrigation & Drainage Commission Interationale des Irrigation et du Drainage
3891. युग्मित-अवरोध मत्स्यमार्ग : एक मत्स्यमार्ग जिसमें चैनल की चौड़ाई के लगभग बराबर अंतरालों पर चैनल पर स्थित एक दूसरे के विरुद्ध युग्मों में बाधिकाओं या अवरोधों वाला एक ढलवां आयताकार चैनल होता है, और इन युग्मों के बीच सीधा मुक्त रास्ता होता है। यह मुक्त रास्ता काफी संकीर्ण होता है: चैनल की चौड़ाई का आधा से पांच बटा आठ हिस्सा अवरोधों से पटा होता है (समझाया गया है)। | ||